#Karnal #Jash #Murder <br />Karnal के Village Kalampura निवासी 5 Years के Jash का शव देखने से पता चला था कि Child की Killed बड़ी दरिंगी से की होगी। इसको लेकर लोगों में रोष बना और मांग उठी कि ऐसा करने वाले को कम से कम फांसी की सजा हो। इस मांग के लिए पंचायत, प्रदर्शन और जाम तक लगा। पुलिस ने 5 दिन बाद ही सही, पर हत्यारोपी को खोज निकाला। ये चेहरा Jash की Chachi Anjali के रूप में सामने आया। जो Jash के पिता के चाचा के लड़के की पत्नी हैं।